STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

सालते जज़्बात

सालते जज़्बात

1 min
249

अब मन नही करता हैं

उसका चेहरा देखने का 

क्योंकि नोंचे हैं उसने

मुझमें मेरे जज्बात 


उसकी चालबाजी थी

मेरी समझ से परे

मैं नही समझी थी उसकी गिद्ध नजरें


गुफ्तगू तब तक की 

जब तक जरूरत थी उसको

और वो खेल गया मेरी भावनाओ से

भयावह लगती हैं


अब मुझे वो मुलाकाते

जो छल कर की थी उसने मेरे संग

 क्या अब जी रही हूँ मैं


 जिंदा लाश की तरह

अपने जनाजे की राह तकती सी

मैं और मेरे जज्बात

मानों अब मर गए है 

शायद वो खुश होगा मेरे इस हाल पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational