सबसे बड़ा गुनाह
सबसे बड़ा गुनाह
सबसे बड़ा गुनाह..
गुनाह होता है किसी की उम्मीदों को तोड़ना..
गुनाह होता है किसी के विश्वासों पर खरा न उतरना ..
गुनाह होता है
गुनाह होता है किसी के जज्बातों से खेलना..
गुनाह होता है घृणित कुकृत्य करना
पर सबसे बड़ा गुनाह होता है गुनाह न कुबूल करना
और शायद इस गुनाह से मैं जीवन में हरपल खुद को बचा लूँगा
खैर! चाहे जो कुछ भी हो गुनाह तो गुनाह होता है न...
जिसकी माफी तो दूर इसके लिए सोचना भी गुनाह है...
