संज्ञा
संज्ञा
नाम सभी ही इस दुनिया में
कहलाते हैं संज्ञा
व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, भाववाचक
है संज्ञा
आओ तुमको बताती हूं
मैं जानकारी इन सब की
पहले आता है व्यक्तिवाचक
व्यक्ति, स्थान हो या हो वस्तु
कहलाते हैं व्यक्तिवाचक ही
इंडिया, पाकिस्तान, दिल्ली, मुंबई,
कहलाते हैं व्यक्तिवाचक संज्ञा ही
तो चलो अब ले लेते हैं
जानकारी जातिवाचक की
जाति और समूह के बारे में
जो तुम को बताता है जातिवाचक संज्ञा कहलाते है
आदमी हो या पशु - पक्षी
उनकी पहचान कराते है
तो चलो अब बड़ चलते है
भाववाचक की ओर
तुम हो बहुत ही सुंदर
मैंने इसमें बताएं तुम्हारे गुण है
गुण हो या हो दोष कोई
वह भाववाचक कहलाते है
