ए पी जे अब्दुल कलाम
ए पी जे अब्दुल कलाम
भारत माता की शान हूं मैं
ए.पी.जे अब्दुल कलाम हूं मैं
जो कहे भारत माता की जय
वो मुसलमान हूं मैं
जिसने मिसाईल का किया था निर्माण
वो इंसान हूं मैं
27 जुलाई 2015 को
जब ढकी थी सफेद चादर
तब रोया था पूरा हिंदुस्तान
वो मुसलमान हूं मैं
बने देना मेरे हिंदुस्तान को और भी महान
ये सोचने वाला इंसान हूं मैं
भारत माता की जय कहने वाला
मुसलमान हूं मैं
ध्यान रखना मेरी एक बात
जो मर मिट जाए देश के लिए
वो हिंदू या मुसलमान होता है
जो कर दे देश से गद्दारी वो बस
एक गद्दार होता है
वो इंसान धरती पर भार होता है
वो हिंदू है या मुसलमान नहीं
बस गद्दार होता है
ये सोचने वाला एक हिंदू या मुसलमान होता है
भारत माता की जय कहने वाला
एक सच्चा हिंदू या मुसलमान होता है।
