STORYMIRROR

Meera Parihar

Children Stories

4  

Meera Parihar

Children Stories

झूम रहा है

झूम रहा है

1 min
216

जंगल में नाचा है मोर

रंग बिरंगा है चितचोर

पंख फैलाकर घूम रहा है

मस्ती में वह झूम रहा है


देखो आया हिरन -हिरन

चमक रही सूरज की किरन

शेर-शेरनी यहाँ पर रहते

जंगल का राजा इन्हें कहते


जंगल में ही रहते संत महान

पूजे जिनको सकल जहान 

शुद्ध वायु ,जल, पवन यहाँ

शहरों में मिलता है यह कहांँ ?


अगर चाहिए शुद्ध,वायु ,जल

जंगल अब हमें बचाने होंगे

पेड़ -पौधों को लगा ,संरक्षण

अनन्त काल तक करने होंगे 


जंगल, मानव, पशु, पक्षी सब

आपस में एक दूसरे के सहयोगी

मंगलगान गूंजते प्रति क्षण

सभी रहेंगे यहां तभी निरोगी।


Rate this content
Log in