तो क्या बात हो..!
तो क्या बात हो..!
1 min
246
सुना है वो चूड़ियां लाया है मेरे लिए
खुद पहना दे तो क्या बात हो
माना बहुत दूर है मुझसे वो
खुदा उससे मिला दे तो क्या बात हो
तस्वीर में हमेशा मुस्कुराता है दिल से
वो मुस्कान मेरे लिए खिला दे तो क्या बात हो
तुम जान हो मेरी ये कहता तो है,
बस वो मेरा है हमेशा...ये जता दे,तो क्या बात हो।।
