समय
समय
समय से है कल और आज
समय से बनते हैं सब काज
समय की कीमत को तू जान
समय से मिलती है पहचान ।
तू क्यों है निराश
सब दिन न होते एक समान
तेरा दिन भी आयेगा
तू क्यों होता परेशान ।
आज पर कल है
तू आज की परवाह कर
कल फिर सूरज आयेगा
तेरी तकदीर बनायेगा ।
