ईश्वर
ईश्वर
1 min
184
सृष्टि के स्वामी
एक ईश्वर हैं
वे सर्वशक्तिमान हैं ।
जो निर्मल हृदय हैं
उनमें बसते राम हैं ।
सुंदर छबि है
मोहक मुस्कान है
वे हमारे दाता राम हैं ।
प्रेम की डोर से
वे बंध आते हैं
शबरी के बेर भी
उन्हें सुहाते हैं ।
वे अंतर्यामी हैं
हमारे मन को जानते हैं
श्रद्धा व विश्वास से
बन जाते सारे काम हैं।
