STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Inspirational

3  

Rashmi Prabha

Inspirational

समय पर घोंसले में लौटना ज़रूरी

समय पर घोंसले में लौटना ज़रूरी

1 min
281

विचारों की अभिव्यक्ति,

अनुभवों की अभिव्यक्ति की

स्वतंत्रता ज़रूरी है

लेकिन,

बिना पतवार के

नदी पार करने की ज़िद

स्वतंत्रता नहीं


मुमकिन है

हवा के अनुकूल बहाव के साथ

किनारा मिल जाए

लेकिन,

यह संभावना भी हो सकती है

किनारा पतवार के साथ भी आसान नहीं होता


या तो प्रारब्ध किनारे पर लौटना होता है

या नज़दीकी किनारे तक की यात्रा होती है

एक किनारे से

वास्तविक दूसरे किनारे तक

दुर्लभ ही होता है !


गिरना

गिरकर उठना एक सीख है

अनुभव है

पर सिर्फ गिरने की मंशा

सही नहीं

बरगद की कथा

यूँ ही नहीं लिखी जाती

कहानियों

कविताओं

सूक्तियों से गुजरना होता है

सोना बनने के लिए तपना होता है

चाक पर चढ़ने के लिए

खुद को कुम्हार के हवाले करना होता है

उड़ान कितनी भी ऊँची हो

समय पर घोंसले में लौटना ज़रूरी है

महत्वपूर्ण है

आंधियों का कोई भरोसा नहीं होता


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational