STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Inspirational

2.1  

Rashmi Prabha

Inspirational

दर्द एक तिलिस्म है

दर्द एक तिलिस्म है

1 min
584


दर्द एक तिलिस्म है

जितना सहो

उतने दरवाज़े उतने रास्ते


बन्द स्याह कमरों में

घुटता है दम

चीखें, आँसू

निकलने को आतुर होते हैं


कई अपशब्द भी

दिमाग में कुलबुलाते हैं

लेकिन मंथन होता रहता है

tyle="color: rgb(34, 34, 34);">उनके और समय

पर दी गई सीख का 


और एक दिन

निःसंदेह तयशुदा वक़्त में

जब अँधेरा पूरी तरह

बुरी तरह निगल लेता है


एक रौशनी निकलती है

और बिना कुछ कहे

रास्तों पर खड़ी कर देती है

बढ़ो, जो मुनासिब लगे उस पर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational