STORYMIRROR

Pinky Dubey

Inspirational

2  

Pinky Dubey

Inspirational

समय का सबसे कहना है

समय का सबसे कहना है

1 min
1.5K

समय का सबसे कहना है

जीवन चलते ही रहना है

इसको मत तुम बर्बाद करो

सदा अपना काम करो


समय होता है बलवान

टिक नहीं पाते बडे़ बडे़ धनवान

समय बीत जाने पर

इन्सान बड़ा पछताता है

बीता हुआ समय

वापस लौट कर नहीं आता है


जो नहीं पहचान पाते समय का मोल

आगे चल कर बड़ा पछ्ताते है

जो बीत गया उसे जाने दो 

आगे बढ़ो नहीं तो यह भी

समय बीत जाएगा

चलते चलो समय के साथ

यही है जीवन का मोल


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational