समय चलता है
समय चलता है
समय चलता है न मेरे हिसाब से
न ही चलता है तुम्हारे हिसाब से।
समय तो चलता है अपने हिसाब से
वह तो बस चलता है अपने हिसाब से।
हमें तो सिर्फ गुरुर हो जाता है
कि समय चलता है हमारे हिसाब से।
समय कौन है इसे कौन कितना जान पाया है भला
लेकिन समय सभी को पहचानता है।
अच्छे के साथ अच्छा और
बुरे के साथ बुरा हो ये ज़रूरी नहीं है।
लेकिन समय के साथ अच्छे को बूरा
और बूरे को अच्छा हो जाते हुए मैंने जरूर देखा है।
हमें लगता है कि हम ही है जो समय को बदलते हैं
लेकिन हो न हो समय जरूर हमें बदल देता है।
समय कब चलता है हमारे हिसाब से
वह तो बस चलता है अपने हिसाब से।
