STORYMIRROR

Ranjan Shaw

Others

4  

Ranjan Shaw

Others

वो आखिरी पल

वो आखिरी पल

1 min
297

जब मैं लेटा रहूंगा

गिन रहा होऊंगा

अपनी मौत की अंतिम घड़ियां

तो याद मुझे सिर्फ तेरी आएगी "मां" ।


तेरी गोद में सर रखना चाहूंगा

तेरी आंचल में छिपना चाहूंगा

तू सिर्फ मेरे माथे पर हाथ फेर देना

और मेरे माथे को चूम लेना ।


मुझे स्वर्ग का तो पता नहीं

लेकिन वो आखिरी पल

मेरे लिए सबसे अनमोल होगा

और मैं तब सुकुन से सो जाऊंगा ।


तू रोना नहीं मेरे जाने पर

और याद भी मुझे न करना

मैं एक दिन जरूर दिखाई दूंगा

आसमान में कोई तारा बनकर।


Rate this content
Log in