STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Abstract

4  

Minal Aggarwal

Abstract

समुन्दर की कहानी

समुन्दर की कहानी

1 min
265

समुन्दर 

शांत है

तो सुंदर है 

एक जहाज भी

उसके पानी के धरातल पर

तैरता है

जहाज में सवार

लोग भी

खुश हैं

समुन्दर की लहरों से

खेलते हैं

समुन्दर के घर में

रह रहे 

जलीय जीव जंतुओं से

मिलते हैं

इसके विशाल दर्पण में

खुद को देखकर

अपने अस्तित्व को भी

इस जैसा

महान बनाने की

कोशिश करने की

एक मछुआरे के जाल से

सपने बुनते हैं

सही सलामत

एक लंबा सफर तयकर

किनारे पहुंचते हैं

लेकिन यह कहानी

समुन्दर की

हमेशा एक सी नहीं

समुन्दर शांत न होकर

ले लेता है

कभी कभी

एक रौद्र रूप

उजागर कर देता है

वह भी अपने अंदर

दबी और छिपी

अदृश्य शक्तियां

और दिखा देता है

अपनी राक्षस प्रवृत्ति

न अपनी

न पानी में तैरते

जहाज की

न इसमें सवार 

मुसाफिरों की

न इसके 

खुद के घर में रह रहे

असहाय जीव जंतुओं की

न माझी की

न मछुआरों की

न मंजिल की

न किनारों की

न बस्तियों की

न प्रकृति के रखवालों की

किसी की चिन्ता नहीं

करता

रौंद देता है

दूर दूर फेंक देता है

डूबो देता है

अपनी लहरों के बड़े बड़े उछाल से सबको

अजगर सा मुंह

फाड़ता है और

निगल जाता है

सबको

पता नहीं

किसी बात पर

इतना रुष्ट हो जाता है

कि अपना ही घर

तोड़ देता है

सब कुछ तबाह कर

देता है

उजाड़ देता है

अपने नाम को

बदनाम करता है

खुद से बंधी

विश्वास की एक डोर

तोड़ता है

फिर समय के साथ 

शांत होकर

बैठ जाता है

ऐसे

जैसे कि इस मासूम ने तो

कभी कोई गुनाह किया ही

न हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract