सम्पूर्ण कर दे प्यार
सम्पूर्ण कर दे प्यार
ले चल परली पार प्रिये
कर दे तू उद्धार प्रिय।
उलझ गया हूँ तुझ से मैं
बेरंग लगे अब संसार प्रिय।
भटका हूँ तेरी आँखों में
मीठी नैनों की कटार प्रिय।
थाम के मेरा दामन तू
भंवर से मुझको उभार प्रिय।
लग के मेरे सीने से फिर
सम्पूर्ण कर दे मेरा प्यार प्रिये।

