" स्कूली जीवन "
" स्कूली जीवन "
स्कूली जीवन का कहने ही क्या ?
बड़ा महत्वपूर्ण और यादगार होता है ,
स्कूली जीवन का एक-एक पल को
समेटे रखना अपना उद्देश्य होता है,
स्कूली जीवन के शिक्षक, दोस्त
जीवन का अहम हिस्सा होते हैं,
परेशानियां दूर करने का दवा होते हैं,
भविष्य की बहुत बड़ी पूंजी होते हैं।
स्कूली जीवन की अमिट छाप
हमारे जीवन पर पड़ती है ,
हमारे व्यक्तित्व को बनाने सक्षम
होते हैं,
स्कूली जीवन हमारे जीवन का
नींव है,
अगर नींव मजबूत रहा तो ही भविष्य
उज्ज्वल रहेगा,
इसलिए स्कूली जीवन का सही और
स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।
जीवन की सफलता उसी पर निर्भर
है,
अतः स्कूली जीवन को उचित तरीके
से निस्वार्थ भाव से व्यतीत करना
चाहिए।
ताकि भविष्य सुरक्षित और
फलीभूत हो ।
