स्कूल सजने लगी
स्कूल सजने लगी
आज फिर से राजस्थान में स्कूलें सजने लगी
ऐसा लगा पतझड़ में कोई बारिश बरसने लगी
जैसे ही आई स्कूल में बच्चों की चहचहाहट,
ऐसा लगा बहुत दिनों बाद स्कूल खिलने लगी
आज फिर मेरी स्कूलों में रौनक लौटने लगी
आज फिर से मेरी स्कूल में घण्टी बजने लगी
ये नज़ारा देख शिक्षक साखी का मन भर आया,
बच्चों को स्कूल में देखकर आंखें बरसने लगी
कितना कोरोना ने तड़पाया, शिक्षा को भरमाया
कोरोना की आंखें हिंद वैक्सीन से जलने लगी
आज फिर से राजस्थान में स्कूलें सजने लगी
फिर से मेरी जन्नत, स्कूल बच्चों से महकने लगी
