STORYMIRROR

Anil Sharma

Romance

2  

Anil Sharma

Romance

- सजनी, मेरी सजनी -

- सजनी, मेरी सजनी -

1 min
272


तेरे पीछे पीछे मैं कहाँ तक आ गया, 

तू घर से निकली सजनी।


तेरे वास्ते मैंने दारू छोड़ दी, 

तू थोड़ा गुस्सा पी ले, मेरी सजनी।


तेरे मिस कॉल पर मैं घर आ गया,

तू गेट तक ना आई, मेरी सजनी।


तेरे वास्ते मैने पलकें बिछा दी, 

तूने पलक भी ना उठाई, मेरी सजनी।


तेरे मोड़ पर मैंने घर ले लिया, 

तूने मुड़ के न देखा, मेरी सजनी।


तेरे लिए ज़िन्दगी प्लान की, 

एक पल तो मेरी सुध ले सजनी।


तेरी सारी ज़िन्दगी में खुशी भर दूं

मेरे हालात पर हँस ना मेरी सजनी।


महीनों, सालों वाली बात ना करूं, 

कई नाम जन्म तेरे, सजनी।


दूर भी हो तो मत सत हरना,

महसूस मुझे करना सजनी,


तुझसे दूर होकर मैं भी जी रहा,

जो पल पल मरता, सजनी।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance