अलविदा न कहना
अलविदा न कहना
क्या तुम अब भी मेरे बारे में सोचती हो
मैं तुम्हारे लौटने का इंतज़ार कर रहा था
जब मैं तुमसे मिला ,
तब तुम किसी और के होगे।।
अनकही बातें दिल में रह गई
इस जन्म में नहीं मिले तो
मैं तुम्हें हर समय प्यार करूंगा।
"अच्छी रहो" मैं हमेशा चाहूंगा ,
मरते दम तक तुम्हें प्यार करूंगा।
आप हमेशा मेरे दिल में हो।
इस जन्म की अधूरी कहानी जरूर पूरी होगी।
अगले जन्म में यह अष्टादशी होगी
मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा।
मैं तुम्हारे साथ सुबह और दोपहर में
कितने गाने गाऊंगा, बाउल कवि,
कंटकबी केवल वही गीत गाएंगे।
कभी अलविदा ना कहना।
वहां कोई नहीं होगा।
हमें कोई अलग नहीं करता
मुझे हमेशा आपसे प्यार रहेगा।

