सजग रहें हम
सजग रहें हम
नहीं करें हम ज्यादा चिंता,
नहीं तो हो सकता है नुकसान।
काम रहें पूरे सब ही होते,
हम सदा रहें इतने सावधान।
ध्यानपूर्वक सजग रहें हम,
एक पल भी मत करें प्रमाद।
अति उत्साह में काम बिगड़ते,
दे जाता है दुख और अवसाद।
सुख-दुख से हम मत घबराएं,
आते हैं जिमि धूप और छांव।
माया सम चंचल हैं ये भी होते
इनके भी तो नहीं ठहरते हैं पांव।