STORYMIRROR

सीखो

सीखो

1 min
13.7K


नमाज़ से सीखो,

क़ुरान से सीखो,

गीता से सीखो या,

पुराण से सीखो।


अब्बू से,

इल्म-ए-गैहान सीखो,

या पिता से,

दुनिया का ज्ञान सीखो।


अम्मी से अत्फ़,

और ईमान सीखो,

या माँ से संस्कार,

और सम्मान सीखो।


धरती से सीखो,

या आसमान से सीखो,

ख़ानदान से सीखो,

दुनिया जहान से सीखो।


सन्नाटे से सीखो,

एलान से सीखो,

अपने हीं मुनाफ़ा,

नुकसान से सीखो।


राहों में पड़ी,

चट्टान से सीखो,

ज़िन्दगी के हर,

इम्तिहान से सीखो।


कबीर से सीखो ग़ालिब,

की दीवान से सीखो,

इंसान की औलाद हो,

इंसान से सीखो।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Drama