सीखिये हमसे
सीखिये हमसे
दिल धड़कने का सबब, सीखिये हमसे,
आँखों की वो तड़प, सीखिये हमसे।
रात भर नैना जगे, सपनो में तुमसे कहें,
बेकरारी की कसक, सीखिये हमसे।
दिल धड़कने का सबब, सीखिये हमसे।
ज़िस्म तेरे नाम से, ऐसे मचले जान से,
अंगों की वो लचक, सीखिये हमसे।
दिल धड़कने का सबब, सीखिये हमसे।
आग तन में जब लगी, बुझ के भी बुझ ना सकी,
आग की वो दहक, सीखिये हमसे।
दिल धड़कने का सबब, सीखिये हमसे।
जब ये मन बोझिल हुआ, करके तेरा शुक्रिया,
अरमानों का वो दफन, सीखिये हमसे।
दिल धड़कने का सबब, सीखिये हमसे।।

