सीख सही पात्र को दें
सीख सही पात्र को दें
सीख की क्या बात करें
पग पग पर सीख मिलती है।
आजकल तो व्हाट्सएपिया ज्ञान पर भी सीख मिलती है।
देने वाले तो बहुत होते हैं, मगर अपनाने वाले बहुत कम होते हैं।
जो हम सारी सीखा अपना लेंगे।
तो हम पंडित ना बन जाएंगे ।
कहती है विमला जिंदगी जिंदगी में जो सीख मिले सच्ची और अच्छी
भले छोटे से मिले या बड़े से मिले उसे आप दिल से अपनाओ, अपनी जिंदगी में सुधार लाओ।
कभी-कभी तो हम छोटों से भी इतनी अच्छी बातें सीख जाते हैं।
जो हम जिंदगी में बड़ों से कभी ना सीख पाते हैं।
इसीलिए अपने अहंकार को छोड़कर जहां से कुछ अच्छा मिले उसे अपना लो,
और अपनी जिंदगी को सफल बना लो।
हमने तो ऐसा ही करा है।
छोटे बड़ों से सामंजस्य बिठाया है।
जहां से जो अच्छा मिला उसे ग्रहण करा है।
जहां से अच्छी सीख मिली उसे ग्रहण करी है।
और जहां सही नहीं लगा उसके विरुद्ध आवाज भी उठाई है।
और हमने सीख लेने और देने में सफलता पाई है।
जिंदगी के इस मुकाम पर आकर हम बहुत खुश हैं।
फिर भी कहीं से अच्छी सीख मिलती है तो लेने में कोई संकोच नहीं करते हैं।
और कोई मांगता है तो हम अच्छी सीख भी दे देते हैं।
इसी लेने और देने का नाम ही तो जिंदगी है, कहीं से कुछ अच्छा लो और कहीं दो।
खुशियां बांटते चलो।
अच्छे और सच्चे विचारों से जिंदगी को सही सफल बनाते चलो।
सही पात्र को दी हुई सफल सीख कभी व्यर्थ नहीं जाएगी और गलत
पात्र को दी हुई सीख कभी सही नहीं जाएगी वह कहावत है ना
सीख उसको दीजिए।
जाके हिये समाय
सीख बंदर को देने से
घर बया का जाए।
