सीधी सीधी सड़क नहीं है
सीधी सीधी सड़क नहीं है
खो जाने में आसानी है,
मिल जाने पर मुश्किल होगी,
वीरानों में आंख खुली है,
ये न अभी सजल होगी।
सीधी सीधी सड़क नहीं है,
तुम तक कितने मोड़ पड़े हैं,
आधी राह गुजारी अब तक,
आधी और विरल होगी।
खो जाने में आसानी है,
मिल जाने पर मुश्किल होगी,
वीरानों में आंख खुली है,
ये न अभी सजल होगी।
सीधी सीधी सड़क नहीं है,
तुम तक कितने मोड़ पड़े हैं,
आधी राह गुजारी अब तक,
आधी और विरल होगी।