घूंट घूंट में
घूंट घूंट में
घूंट घूंट में मिलते राम
घूंट घूंट में खिलते प्राण
घूंट घूंट में जीव पनपता
घूंट घूंट में हंस निकलता
घूंट घूंट में निर्झर झरता
घूंट घूंट में शैल पिघलता
घूंट घूंट में चन्द्र चमकता
घूंट घूंट में बिंब उकरता
घूंट घूंट में दावानल है
घूंट घूंट में गंगाजल है
घूंट घूंट में बंटा हुआ है
घूंट घूंट में छिपा हुआ है
घूंट घूंट में जिसे ढूंढता
घूंट घूंट में वही गूंजता
