STORYMIRROR

Raj Mishra

Romance

4  

Raj Mishra

Romance

सीधी सी बात

सीधी सी बात

1 min
296

पहनकर बैठे हैं हम चुप्पियों की पैरहन

इसका मतलन ये नहीं कि

मुझे आपकी रूह का भान नहीं।

आज भी भांप लेते हैं 

आपके हर थिरकन की दूरी

बस बात इतनी सी है कि

मेरे और आपके बीच

रिश्तों में वो सुर नहीं, वो तान नहीं।।


क्या हुआ जो मुक़म्मल नहीं हुआ

मेरा आपका साथ।

शायद नहीं थी मेरे इन थपकियों में

राहत की वो शीत, सुकून की वो सांस

ख़ैर, बात तो उनमें भी होगी कुछ ख़ास

वरना यूँ ही न थाम लेते आप उनका हाथ।।


यूँ तो इस ज़माने में मिलेंगी 

आपके हर नब्ज़ पर खुशियों की सौगात।

पर बात जब होगी अकेले में

ख़ुद को खोज पाने की ,

फिर देंगी दस्तक़ मेरी यादें ,

उस पल मिलेगी आपको मुझसे मात।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance