STORYMIRROR

Kishan Negi

Abstract Classics Thriller

4  

Kishan Negi

Abstract Classics Thriller

शून्य को शून्य रहने दो

शून्य को शून्य रहने दो

1 min
209

कोई आकर इश्क़ फरमाए

हमारी कभी कोई दिलचस्पी न थी

ना कभी दिल ने

दिल्लगी का कोई चिराग जलाया था


मगर जाने क्यों फिर भी

जिंदगी में किसी की कमी खल रही थी

किसकी कमी, कहाँ होगा

जो इक दिन आकर इस शून्य को भरेगा


कुछ भी मालुम नहीं था

सामने पहाड़-सी ज़िन्दगी खड़ी है

इसको भी समझना अभी बाक़ी था

आखिर मौत आने तक साथ इसके जो रहना है

जब भी दिल तनहा होता है


बार-बार एक ही सवाल करता है कि

कब तक यूँ ही तनहा रहेगा

ये सूनापन, ये खालीपन

देखना, एक दिन तुझे भस्म कर देंगे

लम्बी गहरी सांस लेते हुए कहा मैंने


तूने जो मशविरा दिया है ठीक है

मगर इश्क़ में फिलहाल

मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract