शुद्ध संकल्पों का जादू
शुद्ध संकल्पों का जादू
अपने सर्व संकल्पों को तू जितना शुद्ध बनाएगा
चिंता सभी मिट जाएगी चैन से जीवन बिताएगा
निरन्तर शुद्ध विचारों से तू भरपूर बनता जाएगा
अपनी मानसिक शान्ति को बढ़ता हुआ पाएगा
व्यर्थ विचारों का कचरा तेरे मन से मिट जाएगा
तनाव मुक्त होकर तू उमंग उत्साह से भर जाएगा
तेरे श्रेष्ठ कर्मों से विश्व का कल्याण होता जाएगा
आस की किरण बनकर तू सारे विश्व पर छाएगा
तेरी सर्व कर्मेन्द्रियाँ भी तेरे वश में आती जाएगी
आत्म संशोधन करने की हिम्मत तुझमें आएगी
टूट गए थे जो रिश्ते कभी वो वापस जुड़ जाएंगे
सहयोग मिलने के दरवाजे तेरे लिए खुल जाएंगे
तन और मन का स्वास्थ्य सुधरता नजर आएगा
आलस अलबेलापन तेरे जीवन से मिट जाएगा
एकाग्रता का बल तुझमें संचारित होता जाएगा
समय शक्ति बचाकर तू अनेक काम कर पाएगा
चुनौती स्वीकार करने का तुझमें साहस आएगा
अनुसरण करने लायक तेरा जीवन बन जाएगा
सबको सम्मोहित करने की कला तुझमें आएगी
तेरे सम्मुख हर परिस्थिति अपना सर झुकाएगी
रचनात्मक विचारों से तू ओतप्रोत होता जाएगा
देवत्व का शुद्ध भाव तुझमें जागृत होता जाएगा
संकल्पों का शुद्धिकरण ऐसा जादू दिखलाएगा
सम्पूर्ण आत्म शुद्धि करके देवत्व तुझे दिलाएगा
*ॐ शांति*
