STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

शुद्ध संकल्पों का जादू

शुद्ध संकल्पों का जादू

1 min
369

अपने सर्व संकल्पों को तू जितना शुद्ध बनाएगा

चिंता सभी मिट जाएगी चैन से जीवन बिताएगा


निरन्तर शुद्ध विचारों से तू भरपूर बनता जाएगा

अपनी मानसिक शान्ति को बढ़ता हुआ पाएगा


व्यर्थ विचारों का कचरा तेरे मन से मिट जाएगा

तनाव मुक्त होकर तू उमंग उत्साह से भर जाएगा


तेरे श्रेष्ठ कर्मों से विश्व का कल्याण होता जाएगा

आस की किरण बनकर तू सारे विश्व पर छाएगा


तेरी सर्व कर्मेन्द्रियाँ भी तेरे वश में आती जाएगी

आत्म संशोधन करने की हिम्मत तुझमें आएगी


टूट गए थे जो रिश्ते कभी वो वापस जुड़ जाएंगे

सहयोग मिलने के दरवाजे तेरे लिए खुल जाएंगे


तन और मन का स्वास्थ्य सुधरता नजर आएगा

आलस अलबेलापन तेरे जीवन से मिट जाएगा


एकाग्रता का बल तुझमें संचारित होता जाएगा

समय शक्ति बचाकर तू अनेक काम कर पाएगा


चुनौती स्वीकार करने का तुझमें साहस आएगा

अनुसरण करने लायक तेरा जीवन बन जाएगा


सबको सम्मोहित करने की कला तुझमें आएगी

तेरे सम्मुख हर परिस्थिति अपना सर झुकाएगी


रचनात्मक विचारों से तू ओतप्रोत होता जाएगा

देवत्व का शुद्ध भाव तुझमें जागृत होता जाएगा


संकल्पों का शुद्धिकरण ऐसा जादू दिखलाएगा

सम्पूर्ण आत्म शुद्धि करके देवत्व तुझे दिलाएगा


*ॐ शांति*


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational