STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Romance

4  

Minal Aggarwal

Romance

श्रृंगार

श्रृंगार

1 min
214

श्रृंगार करूं 

सोलह श्रृंगार करूं

नयनों में भर के 

अपने रूप के यौवन को 

अपने सजना से 

मैं प्यार करूं 

तन का बस नहीं 

मन का भी मैं 

श्रृंगार करूं 

आईने सी ही 

उज्जवल काया का 

मैं हृदय से 

वरण करूं 

चूड़ी जो खनकाऊं

बरसे अमृत के रस

पायल जो छनकाऊं

धरती भरे हिलोर 

पर्वत कहें

ऐ सुंदरी 

अब थम जाओ बस 

पहाड़ों की श्रृंखलाओं की 

सबसे ऊंची पहाड़ की 

चोटी सा 

समुन्दर की गहराई सा

प्रेम अपना 

बिन श्रृंगार भी दिखूं जो 

मैं अपने पिया को 

वह भर ले मुझे 

अपनी बलिष्ठ भुजाओं में और

कहे 

इस धरती से आकाश तक 

नहीं कोई दूजा 

मेरे जैसा उनका 

अपना

एक श्रृंगार रस सा ही

सुंदर कोई सपना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance