शकुन्तला देवी
शकुन्तला देवी
अद्भुत कौशल परिगणना की ख्याति प्राप्त गणितज्ञ रहीं,
अद्भुत प्रतिभा की धनी लेखिका उच्च कोटि ज्योतिषी रहीं,
चार नवम्बर उन्नीस उन्तीस ब्राह्मण परिवार में जन्म लिया
अद्भुत संरचना देव रचित वो मिथक धरा पर तोड़ रहीं।।
अब आज की नारी अपने दम पर कुछ भी कर सकती है,
अब नारी शक्ति हर मिथक तोड़ आगे भी बढ़ सकती है,
परिकलन सदा झट से करती कम्प्यूटर भी है शर्माता,
नारी प्रकृति की अद्भुत रचना हर युग में ही दिखती है।।
पिता के संग जब खेल रहीं गणना शक्ति का भान हुआ,
मानसिक क्षमता के कारण ही मानव कम्प्यूटर नाम हुआ,
ज्योतिषी लेखिका गणितज्ञ रामानुज गणित सम्मान मिला,
सन् उन्सत्तर उनको वुमन ऑफ द ईयर मान भी प्राप्त हुआ।।
विस्मित कर देती है जग को मेरीकाम कहो या कल्पना कहो,
तार्किक शक्ति का तोड़ नहीं सामाजिक कार्यकर्ता रहीं अहो,
नहीं कभी भुलाया जा सकता भारत की ऐसी प्रतिभा को,
भारत की धरती पर जन्मी वो दैवीय शक्ति शकुन्तला कहो।।
