STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Abstract

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Abstract

शक्ति

शक्ति

1 min
156

एक परमात्मा को तोड़कर बना दिए उसने 

दो लिंग, जिनके जीवन चक्र हेतु 

तीन देव बता दिए जो रम गए  

चार ओर उसके और

पांच तत्वों से बने उसके शरीर को दे दी

छः इन्द्रियां, छटी इन्द्री पा वह सोचने लगा बनने को 

सात आसमानों का मालिक व

आठ दिशाओं का स्वामी, तब 

नौ रूपों में आई देवी को पंडाल में बंद कर

दस विद्या युक्त को मानने लगा - एक शून्य.

...

और बदल दिए उसने शक्ति के मायने.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract