शिक्षा खोलती है बंद दरवाजा
शिक्षा खोलती है बंद दरवाजा
शिक्षा
खोलती है
जीवन का प्रत्येक
बंद दरवाजा
शिक्षित होना
अपने आप में है
एक महान उपलब्धि
शिक्षित होने से
आप बनते हैं आत्मनिर्भर
खुद की कर पाते हैं
मदद और
दूसरों की भी कर सकते हैं
भरपूर सहायता
जीवन का लक्ष्य
प्राप्त कर सकते हैं
धन अर्जित कर सकते हैं
विवाह कर सकते हैं
अपने पैसे से अपने लिए
अपनी सुविधानुसार
मकान बनवा सकते हैं
एक अच्छा जीवन व्यतीत
कर सकते हैं
अपने परिवार को अच्छी
जिंदगी दे सकते हैं
उनके भरण पोषण का पूरा
भार उठा सकते हैं
अपने परिवार और स्वयं
को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य
आदि की मूलभूत सुविधायें
प्रदान कर सकते है
ं
शांति से
जीवन का भरपूर
आनंद लेते हुए
उसे व्यतीत कर सकते हैं
अच्छा खा सकते हैं
अच्छा पहन सकते हैं
कहीं सैर सपाटे को जा सकते हैं
मेहमान नवाजी भली भांति कर
सकते हैं
जन्मदिन, विवाह या
किसी भी पारिवारिक या
सामाजिक समारोहों में
हिस्सा ले सकते हैं
जो चाहे वह बन सकते हैं
अपने हर सपने को साकार
कर सकते हैं
हर गैर को अपना
कहने की हिम्मत जुटा
सकते हैं
हर किसी को यह कहकर
प्रेरित कर सकते हैं कि
आओ मिलकर देखें सब
यह सपना
हमारा देश भारत का
हर बच्चा
चाहे अमीर हो या गरीब
बने शिक्षित
बने इस देश का एक सच्चा नागरिक,
सेवक और योद्धा।