शिकायत
शिकायत


अब नफरत भी तुम्ही से, मोहब्बत भी तुम्हीं से,
तुम्हारी शिकायत भी करते तुम्हीं से।
वो वादे, वफ़ाएँ, वो यादों के झुरमुठ,
सभी ये सवालात करते तुम्हीं से।
की जा तो रहे हो, पर भूलोगे कैसे ?
जो पल थे हमारे वो बांटोगे कैसे ?
गर मुड़ कर कभी जो यहां आना पड़े तो
सनम हमसे नजरें मिलाओगे कैसे ?