कमरा
कमरा
1 min
3K
बेतरतीब बिखरा हुआ मेरा ये कमरा,
खुद में है सिमटा सा मेरा ये कमरा,
सारी दुनिया छोटी सी बड़ा लगे मुझे मेरा कमरा,
मेरी दुनिया उतनी ही जितना से ये मेरा कमरा,
कोई आये बैठे आराम करे इस में,
कब से बैठा हूँ खोलने ये कमरा
तरतीब से सज़ा दे मेरे इस कमरे को
बिखरा कर बैठा हूँ मैं सारा कमरा,
पर क्यों ये आहट किसकी होती है
एहसास किसी का होता है
क्या किसी और को भी छुपाये बैठा है मेरा ये कमरा।
