STORYMIRROR

Hemant Kulshrestha

Others

3  

Hemant Kulshrestha

Others

मेरी चप्पल

मेरी चप्पल

1 min
627

चपल चपल चंचल चप्पल

मेरी चप्पल बड़ी अलबेली है।


मेरे संग ही रहती है, ये मेरे संग है फिरती है

मेरी प्यारी सी चप्पल मेरी सबसे अच्छी सहेली है।


कंकर पत्थर चुभे ना मेरे, कितना खयाल ये रखती है,

सारा दर्द सह लेती है पर ना शिकायत कोई करती है।


भागूं तो संग भागे मेरे, चलूं तो साथ ये चलती है,

हमकदम है मेरी चप्पल, हर कदम पर साथ रहती है।


ना मांगे नरम बिस्तर, ना मांगे कोई आराम,

कंकर, पत्थर, पानी, कांटे सब पर चलना इसका काम।


साथ रहे बिना शर्त के पर ना मांगे कोई इनाम,

मेरी चप्पल सबसे अच्छी दिल से इसे करूँ सलाम।



Rate this content
Log in