सही की परिभाषा
सही की परिभाषा
बात भी नहीं रहे विवाद भी नहीं रहे ।
ऐसे लोगों से ना मेरा कोई विशाद रहे ।
माना कि वह सही है पर मुझे उनसे आशा क्या है?
ना जाने उनकी नजरों में सही की परिभाषा क्या है?
जिनके प्रति समर्पण था मेरा उनके प्रति यह निराशा क्या है ?
वह मुझे बताएं सही की परिभाषा क्या है ?
मानवीय मन की भी परख नहीं होती जिनको वह उत्तर मुझे क्या बतलाएंगे ।
माना कि मैं गलत हूं पर सही की परिभाषा क्या है?
