चांद पर हिंदुस्तान
चांद पर हिंदुस्तान
आजाद भारत के इस अमृत महोत्सव में आजादी के 75,76 सालों के बाद l
बहुत हुआ था इंतजार मां का
दूर है घर हमारे मामा का इसीलिए हृदय उदास था शायद मेरी मां का l
कब से राखी लेकर बैठी थी जाने की जिद करती थी मामा जी के घर पर मानने को त्यौहार राखी काl
पर हम कह देते थे चंदा मामा दूर के
सदियाँ बीती दशक गए और हमने कहा, तेरे वास्ते मैं चांद लाऊंगा 16, 17 सितारे साथ लाऊंगाl
धरती मां को आस जगी अपने भाई से मिलने की
इस बार रक्षाबंधन से पहले ही मामा के घर जाने कीl
जिद लगी और जिद लगी राखी पहुंचने कीl
इस बार हमने कहा चंदा मामा घर के हैं l
मां तेरा लाल जरूर चंद्रयान लेकर जाएगा l
बता दे मामा को तेरा लाल विक्रम आ रहा है आखिर मां l चांद ,चंदा मामा बात तेरी बात मान जाएगा l
हो जाएगा हृदय द्रवित यह सुन मामा जी काl
यह सुनकर हृदय द्रवित हो मां कl
और भाई बहन का प्यार जीत जाएगा l
एक बेटा भी अपनी मां का पूर्ण वचन निभाएगाl
सनातन यही है यही हमारी संस्कृति इसे ना कोई ले जाएगाl
हम जाएंगे सबसे पहले मां और कोई नहीं जाएगा l
जाएगा जो हमसे पहले चंदा मामा आपके घर चूर-चूर हो जाएगा l
मेरे मामा मेरी मां की राखी की लाज कौन बचाएगाl
भारत की इस चंद्र विजय पर तिरंगा फहराकर हिंदुस्तान रक्षाबंधन मनाएगा l
क्या पता था विक्रम तुम्हारे जाने की खुशी में सूरज भी निकलना भूल जाएगा l
यूं तो सब तेरे हैं मेरे चंदा मामा पर आज तू मेरा हो जाएगाl
ना न जाने मेरी कितनी जिज्ञासाओं का समाधान हो जाएगाl
जय हिंद जय भारत प्रणाम धरती माता तुझको तेरा लाल सकुशल घर लौट आएगा l
विश्व विजय विश्व विजय की यह पताका तेरे घर फहराएगाl
चंदा मामा के न जाने कितने राज इस दुनिया को बतलाएगा l
खुशबू , रहेगी जब तलक ईमान कीl
ताकते अंतरिक्ष तक चलेगी तकनीकी हिंदुस्तान कीl
23 अगस्त 2023 का यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम बन जाएगा l
जीरो देने वाले हम भारत की विश्व विजय की इस गाथा को इतिहास भी दोहराएगा l
भारत की तकनीकी का यह विश्व से लोहा मनवाएगाl
भारत की इस गौरव गाथा पर विश्व भी ललचाएगा l
न जाने चंदा मामा धरती माता को क्या-क्या बतलाएगाl
आज भारत मां का इंतजार और सपना पूरा हो जाएगाl
जय हिंद जय भारत l
