सफेद
सफेद
मुझे सफेद पसंद है फकत मुझे जीवन भर शांति की तलाश रहीं l
लाल में दुल्हन बनकर जीवन में दुख ही मिले तो मैं बस सफेद की मुरीद रही l
पीले हुए हाथ जब से कसौटी पर उतरती रहीं l
ग्रे फबता था ज्यादा मुझे हसीन दिखाता
पर मालूम किसे कि जीवनशैली उदासीनता की कहानी रही l
हरा जिसने मुझे सौभाग्यशाली तो बनाया
'हरा हमेशl ',पसंदीदा बताया पर दुर्भाग्य वाली ही रही l
नारंगी ने उमंग दी जोश, जुनून दिया उसी से लड़ती रही l
गुलाबी में खिलती थी फूल सी मैं सब से यही सुनती रही l
सफेद है पसंद मुझे वही मैं करती रही l
सफेद होगा कफन भी उसी के लिये मरती रही l
सफेद पुष्प हो चमेली के और सफेद लिबास की लाली बिखरती रही l
