शहर पुलिस आपका स्वागत करती है
शहर पुलिस आपका स्वागत करती है
जैसे ही हम उतरे शहर के बस स्टैंड पर
किसी ने डंडा मारा हमारे हेड पर
हमने सिर्फ सिर घुमाया
पीछे खड़े आदमी को देखकर बाकी का
शरीर अपने आप घूम गया
सामने मूंछें उमेठता हवलदार था
गरीब, अनपढ के लिए वही सरकार था
हमनें पूछा "क्या बात है भाई
क्यों कर रहे हो हाथापाई"
हवलदार बोला "गलत साइड से चलता है
उसपर अकडता है"
हमनें कहा "अभी तो हम सड़क पर ही नहीं आए.
क्यों आपने ये झूठे आरोप लगाए"
हवलदार बोला "हमें कानून सिखाता है
व्यर्थ में दिमाग खाता है
सीधे चल कोतवाली
फिर उसनें दी मुझे पच्चास गाली
हमने उसे पचास का नोट थमाया
अपने आपको उस जल्लाद से बचाया
सामने नजर उठाकर देखा
ऊपर बोर्ड पर लिखा था
शहर पुलिस आपका स्वागत करती है.