STORYMIRROR

Devendraa Kumar mishra

Comedy

4  

Devendraa Kumar mishra

Comedy

शहर पुलिस आपका स्वागत करती है

शहर पुलिस आपका स्वागत करती है

1 min
281


जैसे ही हम उतरे शहर के बस स्टैंड पर 

किसी ने डंडा मारा हमारे हेड पर 

हमने सिर्फ सिर घुमाया 

पीछे खड़े आदमी को देखकर बाकी का 

शरीर अपने आप घूम गया 

सामने मूंछें उमेठता हवलदार था 

गरीब, अनपढ के लिए वही सरकार था 

हमनें पूछा "क्या बात है भाई 

क्यों कर रहे हो हाथापाई" 

हवलदार बोला "गलत साइड से चलता है 

उसपर अकडता है" 

हमनें कहा "अभी तो हम सड़क पर ही नहीं आए. 

क्यों आपने ये झूठे आरोप लगाए" 

हवलदार बोला "हमें कानून सिखाता है 

व्यर्थ में दिमाग खाता है 

सीधे चल कोतवाली 

फिर उसनें दी मुझे पच्चास गाली 

हमने उसे पचास का नोट थमाया 

अपने आपको उस जल्लाद से बचाया 

सामने नजर उठाकर देखा 

ऊपर बोर्ड पर लिखा था 

शहर पुलिस आपका स्वागत करती है. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy