शहद
शहद
तुम्हारी शहद सी बातें
मीठी लगती हैं हमेशा
शुक्रगुजार उस खुदा का
जिसने है तुम्हे तराशा
तुम्हारी शहद सी बातें
याद दिलाती है मुस्कान
जीने की हर मुश्किल
हो जाती है आसान
तुम्हारी शहद सी बातें
गुस्सा पिघलाती है
रूठे चेहरे पे मेरे
हंसी छलक जाती है
तुम्हारी शहद सी बातें
जीवन का राज बताती है
एक तेरी मुस्कान
जीवन को सिरे से चलाती है!
