STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Comedy Action

2  

Sumit. Malhotra

Comedy Action

सहेली पति सास और काली साड़ी।

सहेली पति सास और काली साड़ी।

1 min
412

एक शादीशुदा महिला ने,

अपनी सहेली से पूछा।


मैं क्या करूं हूं बहुत परेशान,

मेरा पति अपनी मां का दीवाना।

सुबह-शाम जागते सोते बस यही काम,

कैसे हटाऊं उसका सासु मां से ध्यान।


सहेली बोली बाजार जाकर लाओ,

एक सुंदर सी काली साड़ी बढ़िया सी।

फिर देखना काली साड़ी कैसे भटकाती ध्यान,

बाजार से लाकर काली साड़ी डालकर‌।


पति के पास आकर बोली कैसी लग रही,

पति काली साड़ी देखकर हुआ बड़ा उदास।

जोर-जोर से वो चिल्लाया होकर बदहवास,

काली साड़ी! हे भगवान! क्या मां मर गई!


   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy