शांति प्रदायिनी मां दुर्गे भवानी
शांति प्रदायिनी मां दुर्गे भवानी
शांति प्रदायिनी मां दुर्गे भवानी
दुःख हरनी तू पाप नाशिनी मां
जब दैव उर्जा सी शक्ति प्रदाति
शैल पुत्री तू सदा सुख देती
कल्याणी अनन्त कारिका
सृष्टि सृजित कर
मां गौरी तू चंद्र घटा सी मुझे अपना
ज्ञान दात्री तू आदि शक्ति मां
भय हरनी रूप चंद्रिका सी रूप दिखा
मनोकामना पूर्ण करती
पूर्ण वत्सला बन
यामिनी सी गरज अब मां
हे अम्बे गौरी सुख परिपूर्णा
शांति समृद्धि दायिनी मां
अर्पित तुझे सब काज मेरे
कृपा कर सर्व सर्वा मां।