STORYMIRROR

शादीशुदा जिंदगी खूबसूरत है

शादीशुदा जिंदगी खूबसूरत है

1 min
373


जब मैं और तुम

शादी के बंधन

में बंधते है

तो मैं और तुम

मिलकर हम बनते है

शादीशुदा जीवन मे भी

आते है उतार चढ़ाव

कभी कभी मन

जा फँसता है मझधार में

आप के लड़ाई झगड़े

इतने बढ़ जाते है

की जंग का विषय बन जाते है

जीत या हार किसी की भी हो

रिश्ते की हो

जाती है हार

प्यार परवाह

जताने के लिए

नही होती है

समझने के लिये होती है

हर बार अपनी

राय ने बताये

कभी कभी

सुन भी लिया करे

सामने वाले कि बात

रिश्ते को वक्त दे दिया करे

रिश्ते को निभाने के लिए

विश्वास बेहतर समझदारी

और सब्र की जरूरत है

फिर देखिए जनाब शादीशुदा

जिंदगी कितनी खूबसूरत है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational