STORYMIRROR

मिली साहा

Abstract

4  

मिली साहा

Abstract

सच्चा प्यार

सच्चा प्यार

1 min
365

उड़ जाती है रातों की नींद दिन का चैन चला जाता है,

खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब सच्चा प्यार होता है,


दिल में जो बस जाता है वो जान से भी प्यारा हो जाता है,

अहसास भी नहीं होता प्यार कब जीने की वज़ह बन जाता है,


रंग भर जाता है जीवन में प्यार हर बंधन से ऊपर होता है,

मिल जाती है जिसे सच्ची मोहब्बत वो तो किस्मत वाला होता है,


सच्चा प्यार एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार रहता है,

शब्दों की जरूरत नहीं होती है प्यार तो आंखों से ही झलकता है,


छल कपट से दूर निस्वार्थ त्याग समर्पण भावना से परिपूर्ण, 

एक खूबसूरत एहसास है यह जो ईश्वर का वरदान होता है,


सरल जीवन में उल्लास के रंग भर दे ऐसी दिल की है आवाज़,

जिसे सिर्फ दिल की धड़कन से ही महसूस किया जा सकता है,


सच्चा प्यार वो शक्ति है जो जीने का नज़रिया बदल देता है,

बेवजह मुस्कुराने की आदत हो जाती है इतना खास होता है,


कुदरत का एक नया तोहफ़ा जो दो लोगों को गहराई से जोड़ता है,

सच्चा प्यार वो अमृत है जो जीवन को खुशहाल बना देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract