सच्चा दोस्त
सच्चा दोस्त


दोस्त वही है अच्छा
जो माने मुझे अपना दोस्त सच्चा
दोस्त वही है सच्चा
जो हर विपत्ति में काम आये
जो हर मुश्किल क्षण में तेरा साथ निभाए।
सच्चा दोस्ती कभी ना छुटना पाये
सच्चा दोस्ती वही जो कृष्ण सुदामा जैसा मित्रता दिखाए
गरीब हो या अमीर दोस्त के लिए हमेशा आगे आये
दोस्त वही है जो मुश्किल में भी आगे आने में ना घबराये।
सच्चा दोस्त कभी दिखावा नहीं करता
सच्चा दोस्त कभी छलावा नहीं करता
सच्चा दोस्त हर सुख-दुख में है साथ निभाता
दोस्ती के आगे कुछ भी करने को आतुर है रहता।
ऐसे दोस्त आजकल बहुत कम है मिलते
जो भी मिलते सब अपने मन का हैं करते
सच्चा दोस्त कभी अपमान नहीं करता
हर मुश्किल में है दोस्त के साथ रहता।।