STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract Drama Inspirational

3  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract Drama Inspirational

सच के हाथ होते !

सच के हाथ होते !

1 min
343


देर से

समझ क्यों आता है

जीवन मे अचानक आये

कुछ लोग

बस गलत ही होते हैं

आपकी जिंदगी में

और समय किसी

शुभचिंतक सा उनको

घटनाओं द्वारा ठेलता भी है 

उनको आपसे दूर

असहमतियों और

उपेक्षाओं को

जता कर।


हम ही बस फंसे रहते

है व्यर्थ की मरीचिका में

जहां उम्मीद

गलत को सही होने का

भरम दिखाती रहती है

बस कुछ दूरी पर।


हम क्यों 

नए से अतीत की मधुर 

स्मृतियों में

ख्वामखाह उलझे हुए

देखना नहीं चाहते है

सच को जो कटु है

जो प्रत्यक्ष खड़ा है

कहते हुए हमारे सामने

तोड़ो अनुबंध

स्मृतियों के।


अफसोस होता है

क्यों समय,महज दिखाने के

सच,सिर्फ कहने के  अलावा

कुछ और क्यों नहीं करता

हैं कठपुतली से हम तो

ईश्वर आखिर

समय और सच के 

मजबूत हाथ  क्यो नही  देेता।


क्यों अच्छी 

सुकून सी जिंदगी में

एक खलिश डाल दी 

उलझा कर

बेमतलब की बातों में

गैर जरूरी लोगों में।


ईश्वर तुम्हारा ये खेल

नहीं भाता मुझे 

मिलाना आग को फूस से,

देखना अबकी लड़ूंगी तुमसे मैं 

जब भी मिलूंगी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract