सच है क्या स्त्रियां, गणित में कमजोर होती हैं?
सच है क्या स्त्रियां, गणित में कमजोर होती हैं?
सच है क्या
स्त्रियां,
गणित में कमजोर होती हैं ?
किसी ने पूछा,"एक और एक"
स्त्री ने कहा," असंख्य"
पुरूष ने कहा," दो" और मुस्कुराया,
किसी ने पूछा," संसार की जनसंख्या?"
पुरूष ने आंकड़ों को जुटाया,
लंबी गणना कर ,बड़ा सा अंक बताया ,
पल्लू से पसीना पोंछती से स्त्री को देख
गर्व से मुस्कुराया,
स्त्री ने खोल दी मुट्ठी ,गिनकर उंगलियों पर
अपने संसार के हर व्यक्ति का नाम बताया,
आंकड़ों की गणना करता पुरूष,
संसार की परिक्रमा करता पुरूष,
सिर झुकाए स्त्री के संसार में लौट आया,
स्त्री की गणना का मर्म समझ में आया,
सो स्त्रियां, गणित में कमजोर नहीं होती हैं
दिमाग नहीं दिल से घटाती और जोड़ती हैं।
