STORYMIRROR

Supreet Verma

Inspirational

4  

Supreet Verma

Inspirational

सब्र

सब्र

1 min
396

सब्र भी कभी कभी हताश होते हैं

जब आप में हम, हम में आप दिखते हैं।


जिससे प्यार था उससे कभी कह न सके

जिसके साथ थे उसके कभी हो न सके

दुविधा है मान सकते नहीं 

समझ उन्हें सब आता है फिर भी कुछ कहते नहीं


इनिशियल सब है पर फाइनल कुछ भी नही

हकीकत पता है फिर भी जाने देते नहीं

कहूं तो हिम्मत नही, या फिर इतनी चाहत नही

पर उस जिंदगी का क्या जिसका अब तक हुआ कोई नही।।।।


परेशान हो गया मन टकरार है दिलोदिमाग की

याद कर के कहता है गलती है अपने आप की

वक्त पर सुधर जा या फिर सुधार ले

मौन कर ले जिंदगी और खुद को सवार ले।

उबाल है जिनका आंखो में उनको भी अब निकाल दे

बहोत हुआ सब्र अब हिम्मत से खुद को ढाल ले।

 


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Inspirational