सबके राम
सबके राम
सबके घट में ही बसते प्रभु श्री राम है
सब बिगड़े काम बनाते प्रभु श्री राम है
अयोध्या जिनका प्यारा सा धाम है
पूरे विश्व को देते जो सुख तमाम है
आज निरंजन, रघुनंदन का जन्मदिन है,
सभी भक्त बोलो जोर से प्रभु श्री राम है
प्रभु श्री राम सब कष्ट हरेंगे तमाम है
सबके घट में ही बसते प्रभु श्री राम है
करो विनती, मेरे प्रभु तो बड़े दयालू है,
कोरोना का खत्म कर देंगे वो आलू है
कोरोना पे छोड़ देंगे वो अपना बाण है
कोरोना की खत्म करेंगे वो तो शाम है
प्रभु श्री राम सबके प्यारे भगवान है
हनुमान जी जिनके भक्त बड़े प्यारे है,
ये होते वहीं,जहाँ जप होता श्री राम है
सबके घट में ही बसते प्रभु श्री राम है
श्री राम को मानता पूरा हिंदुस्तान है
जो शुद्ध मन से लेते नाम श्री राम है
हनुमानजी संवारते उनके सब काम है
इस रामनवमी जलाओ ये दीप आम है
कोरोना रावण को मारेंगे प्रभु श्री राम है
सबके घट में ही बसते प्रभु श्री राम है
प्रभु श्री राम करेंगे सबका ही बेड़ा पार,
गर इंसानियत का धर्म निभाएंगे आम है
प्रभु श्री राम सत्य,दया,परोपकार नाम है
जो न जाते भले मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारे,
पर जो करते ईमानदारी से सत्य काम है
वो प्यारे श्री राम के जैसे भक्त हनुमान है
सबके घट में ही बसते प्रभु श्री राम है
उनके लिये श्री राम हर जगह विद्यमान है
जो अच्छाई का करते रहते सदा काम है
रोशनी से मिटता जैसे तम का निशान है
वैसे ही राम नाम से मिटता दुःख तमाम है
सबके घट मे ही बसते प्रभु श्री राम है।
