STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"सबका भला"

"सबका भला"

1 min
288

सब पर आप यहां पर दया करो

सबका आप यहां पर भला करो

वो ईश्वर आपका अच्छा करेगा

मन से पहले बुराइयां दफ़ा करो


जो सर्वहित की प्रार्थना करता है

ईश्वर पहले उसकी ही सुनता है

परोपकारी जो जन यहां बनता है

खुदा का प्यारा वो यहां बनता है


दूसरों के लिए आप छाया करो

अपनी-अपनी ही न गाया करो

बोओगे आम, आम ही पाओगे

पर जीवन आग न लगाया करो


शूल सा सबके न चुभ जाया करो

फूल सा स्व-हृदय महकाया करो

वो खुदा आपका भाग्य चमकायेगा

आप सर्व मदद पहले जाया करो


सब पर आप यहां पर दया करो

निःस्वार्थ भाव भीतर लाया करो

एक दिन कोहिनूर बनकर चमकोगे

पहले दीप सा स्व तो जलाया करो


रब को आप सदैव याद रखा करो

हर कर्म उन्हें समर्पित किया करो

जग-दरिया अनायास ही पार होगा

अपनी पतवार उन्हें सौंप दिया करो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational